प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 30 -- जामताली, हिन्दुस्तान संवाद। रानीगंज थाना क्षेत्र के लोहार तारा गांव निवासी 55 वर्षीय अनवर अली उर्फ बड़कऊ मुंबई में टैक्सी चलाता था। वह करीब छह माह पहले पत्नी, बच्चों सहित पूरे परिवार को लेकर मुंबई गया था। टैक्सी चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। बताते हैं बुधवार देरशाम अनवर अली कमरे पर था, अचानक उसके सीने में तेज दर्द होने लगा तो वह परिजनों को बताया। बिगड़ती हालत देखकर परिजन उसे अस्पताल लेकर भागे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन अनवर अली का शव लेकर गांव के लिए रवाना हो गए हैं। अनवर अली का अंतिम संस्कार पैतृक गांव लोहारतारा में किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...