जमशेदपुर, मार्च 12 -- दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने मुंबई के दादर में नया होलीडे होम खोला है। अब इलाज के लिए मुंबई जाने वाले रेलकर्मियों को ठहरने में सहूलियत होगी। सचिव सुष्मिता चौधरी के अनुसार, इलाज के लिए होलीडे होम में कमरे की बुकिंग ऑनलाइन 15 दिन पूर्व होगी, जबकि अन्य कार्यों के लिए तीन दिन पूर्व हो सकती है। मालूम हो कि बनारस के कैंसर अस्पताल में इलाज करने व काशी विश्वनाथ का दर्शन करने वाले रेलकर्मियों को भी होलीडे होम की सुविधा मिलेगी। देश के विभिन्न तीर्थ व पर्यटन स्थल के अलावा चिकित्सा संस्थान के आसपास होलीडे होम खोला गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...