सिद्धार्थ, जनवरी 24 -- लोटन। लोटन कोतवाली क्षेत्र के खीरीडीहा गांव निवासी एक युवक मुंबई से चलने के 14 दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा है। परिजन उसकी तलाश में लगे हैं। खीरीडीहा गांव निवासी राजमन (28) पुत्र फागू नौ जनवरी को घर के लिए ट्रेन से मुंबई के लिए चला था। 11 जनवरी को उसने घर पर फोन किया कि शोहरतगढ़ पहुंचने वाला है। घर वाले इंतजार करने लगे कि एक घंटे में घर आ जाएगा लेकिन वह आया नहीं। उसे मुंबई से चले 14 दिन हो चुके हैं घर वाले अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। सूचना पुलिस को देकर खुद भी पता कर रहे हैं। थानाध्यक्ष डीके सरोज ने बताया कि मामला संज्ञान में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...