प्रयागराज, अगस्त 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार विमान की संख्या बढ़ाने की मांग के बीच, प्रयागराज से उड़ानें घटने लगी हैं। महाकुम्भ के जहां विमानों और यात्रियों की आवाजाही का रोज नया कीर्तिमान स्थापित हो रहा था, वहीं अब रोज की फ्लाइट की संख्या कम होने लगी है। विमानपत्तन सलाहकार समिति की बैठक में सांसद प्रवीण पटेल समेत अन्य ने विमानों की संख्या और दूसरे शहरों से हवाई संपर्क बढ़ाने की मांग की थी लेकिन अभी कोई सकारात्मक पहल नहीं दिख रही है। यात्रियों की उम्मीदों के उलट मुंबई के लिए उड़ानों की संख्या और कम हो गई है। पहले मुंबई के लिए रोजाना दो उड़ानें एक इंडिगो और एक अकासा एयर की संचालित होती थीं। गर्मी की छुट्टियों के दौरान जून में अकासा एयर ने अतिरिक्त उड़ान शुरू की थी, जो लगातार फु...