हल्द्वानी, जुलाई 26 -- हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड मेडिकल ऐंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ने मुंबई की एक दवा कंपनी के प्रबंधन पर देश के श्रम कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर शनिवार को एसोसिएशन की हल्द्वानी इकाई ने पुलिस महानिरीक्षक (कुमाऊं) रिद्धिम अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है। पुलिस महानिरीक्षक अग्रवाल ने मामले में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। इस दौरान हल्द्वानी इकाई अध्यक्ष सचिंद्र शुक्ल, सचिव जिया उल हक, कोषाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव और संयुक्त सचिव रमेश पंत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...