वाराणसी, सितम्बर 14 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। कला प्रकाश की ओर से सांगीतिक कार्यक्रम 'गोविंद दामोदर माधवेति का आयोजन रविवार को किया गया। भेलूपुर स्थित डायमंड होटल के सभागार में हुए आयोजन में मुम्बई से आईं मेवाती घराने की गायिका अंकिता जोशी ने भावपूर्ण शास्त्रीय गायन किया। पद्मविभूषण पं. जसराज की शिष्या अंकिता ने राग पूरिया धनाश्री से प्रस्तुति का आरम्भ किया। विलंबित एक ताल में 'ढूंढ़न जाऊं कितहूं छुप गए कृष्ण मुरारी तथा तीन ताल में 'अलबेली घूंघट खोलो रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव विभोर किया। इसके बाद राग हंसध्वनि में तीन ताल मध्य लय में 'पवन पूत हनुमान तथा द्रुत तीन ताल में 'राम सुमिर राम बंदिशें प्रस्तुत कीं। अंकिता ने फिल्मों में अपने द्वारा गाई गई रचनाओं का गायन भी किया। 'बंदिश बैंडिट्स-2 की जसरंगी रचना 'सावन मोहे तरसाए का श्रो...