जमशेदपुर, अगस्त 31 -- जमशेदपुर। दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से करमपदा जा रहे सुशांत राउत की पर समेत रुपये एवं अन्य सामान चोरी हो गई। घटना 25 अगस्त को टाटानगर स्टेशन की है। यात्री के अनुसार वर्ष में 9 हजार रुपये व मोबाइल था। टाटानगर रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया है। इससे रेल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इधर चक्रधरपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण मुंबई हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस और पुणे हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस को भी 8 और 9 सितंबर को रद्द करने का आदेश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...