फरीदाबाद, जनवरी 5 -- नूंह। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। टायर फटने से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन महिलाएं, एक बच्ची और एक पुरुष घायल हो गए। फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गांव महू चोपड़ा के पास सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दिल्ली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार अचानक संतुलन खो बैठी और कई पलटियां खाते हुए सड़क के बीच बनी ग्रीन बेल्ट में जाकर रुक गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार जयपुर की ओर जा रही थी। वाहन में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें तीन महिलाएं, एक बच्ची और एक पुरुष शामिल था। कार को पुरुष चला रहा था। जैसे ही कार महू चोपड़ा गांव के पास पहुंची, अचानक उसका टायर फट गया। टायर फटते ही कार अनियंत्रित हो गई...