नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2025 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने SRH को बुरी तरह से तोड़कर रख दिया है। दरअसल, वैसे ही इस सीजन टीम का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में अब मुंबई के खिलाफ उनके बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। एक समय ऐसा था जब 35 के स्कोर पर हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन में थी, तब अभिनव मनोहर और हेनरिक क्लासेन ने 99 रनों की साझेदारी कर टीम को 143 के स्कोर तक पहुंचाया। मैच के बाद कप्तान पैट कमिंस का दर्द छलका और उन्होंने कहा कि टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो सबकुछ संभाल सके। यह भी पढ़ें- सचिन के 10 रिकॉर्ड जो कोहली भी नहीं तोड़ पाएंगे, इतिहास के पन्नों में रहेंगे अमर पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा, "अभिनव और क्...