सीवान, अगस्त 30 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मुंदीपुर नहर में शुक्रवार को एक युवक का पानी में उपलाता हुआ शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। नहर के रास्ते जा रहे स्थानीय लोगों ने शव को नहर के पानी उपलाते देख तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। इसकी सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, एसआई निरंजन कुमार, पीएसआई छपित कुमार चौबे पुलिस बलों के साथ पहुंचे और शव को पानी से निकलवाकर अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। मृतक की पहचान बड़कागांव गांव के स्वर्गीय मुसाफिर भगत के पुत्र हरिकिशोर भगत के रूप में हुई। घटनास्थल के पास नहर के बांध पर मृतक की साइकिल भी बरामद हुई है। इससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि वह नहर के किनारे से गुजरते समय किसी दुर्घटना या अनहोनी के शिकार हो गया है। फिलहाल, पुलिस इन सभी बिंदुओं पर...