बस्ती, नवम्बर 18 -- मुंडेरवा। उत्तर प्रदेश राज्य चीनी एवं गन्ना विकास निगम लिमिटेड की चीनी मिल मुंडेरवा का गन्ना पेराई सत्र 2025-26 सोमवार को शुरू हुआ। विधिविधान के साथ डोंगा पूजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन शुरू कराया गया। संतकबीरनगर के विधायक अंकुर राज तिवारी, पूर्व विधायक राजमणि पांडेय व चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक महेंद्र श्रीवास्तव के साथ सम्मानित किसानों ने हवन कुंड मे आहूति डाली। इसके बाद विधायक अंकुर राज तिवारी ने डोंगे का बटन दबाया और उसमें बेल, नारियल और गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। हवन-पूजन करने के बाद गेट पर गन्ना लेकर आए किसान गिरजेश चौधरी और कोदई चौधरी को विधायक ने अंगवस्त्र भेट करने के बाद गन्ना तौल शुरू कराई। इसके बाद पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ। इस दौरान काफी संख्या में वहां किसान व कर्मचारी मौजूद रहे।...