रुडकी, अप्रैल 14 -- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की दीवार में रविवार रात चोरों ने सेंध लगाकर कीमती सामान चोरी कर लिया गया। प्रधानाध्यापिका ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंडियाकी की प्रधानाध्यापिका प्रतिभा ने तहरीर देकर बताया कि चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर एलईडी, यूपीएस, मॉनिटर समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। सोमवार को जब वह विद्यालय पहुंची तो चोरी का पता चला। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...