चतरा, जून 7 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। मुंडन संस्कार कराने तमासिन जा रहे टोटो पलट जाने से तीन महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी। तीनों महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सक अशोक कुमार ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया है। तीनों घायल महिलाओं में कान्हाचट्टी प्रखण्ड के 27 वर्षीय सहोर गांव निवासी कुमोद देवी पति राजकुमार यादव, पुरनी हेसा निवासी 65 वर्षीय जगेश्वरी देवी पति डेगन यादव का नाम शामिल है । सभी टोटो पर सवार होकर मुंडन संस्कार के लिए तमासिन जा रहे थे। इसी बीच तमासिन के समीप ही ढलाव से टोटो अनियंत्रित हो गयी। जिससे टोटो कई पलटी खा गई। जिससे तीन महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गई। टोटो पर सवार अन्य महिला व बच्चे को हल्की फुल्की चोटें आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य क...