बक्सर, मई 9 -- पेज तीन की लीड ------ उल्लास घाट पर चारों तरफ काफी भीड़ थी, इसमें महिलाओं और युवतियों की तादाद ज्यादा थी पुलिस ने शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर रखा था शहर के कई जगहों पर जाम में स्कूली बसें भी फंसी नजर आईं 03 बजे सुबह से ही लोगों का गंगा तट पर आना शुरु हो गया था फोटो संख्या-27, कैप्सन- शुक्रवार को मुंडन संस्कार को लेकर रामरेखाघाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के रामरेखाघाट पर शुक्रवार को मुंडन को लेकर काफी भीड़ रही। शहर की सड़कें जाम से जूझती रहीं। शुक्रवार की सुबह से ही रामरेखाघाट पर भीड़ जुटने लगी। मुंडन के लिए लोग सपरिवार आए थे। रामरेखाघाट पर पहुंच लोगों ने उत्तरायण गंगा में डुबकी लगाई। इसके बाद बच्चों का मुंडन कराया। मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। घाट पर चारों तरफ काफी भीड़ ...