मुंगेर, जुलाई 22 -- मुंगेर, एक संवाददाता। सोमवार को मुंगेरवासियों को मौसम के तीखे तेवरों का सामना करना पड़ा। अधिकतम तापमान में एक साथ 6 डिग्री सेल्सियस की भारी वृद्धि दर्ज की गई, जिससे दिनभर भीषण गर्मी का एहसास होता रहा। वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक केंद्र, मुंगेर के आंकड़ों के अनुसार न्यूनतम तापमान में भी 1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी गई, जिससे सुबह से ही गर्मी और उमस का अहसास होने लगा। ऐसे में सोमवार को मुंगेर का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह से ही आसमान में हल्के बादलों की मौजूदगी रही, लेकिन उसके बावजूद सूरज की तेज किरणें चमकती रहीं और दिन भर एक बूंद भी वर्षा नहीं हुई। दिन चढ़ते-चढ़ते तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई और उमस के साथ गर्मी ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया। दोपहर के समय...