मुंगेर, अक्टूबर 31 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर जिले में मोंथा का असर गुरुवार को भी बना रहा और इसका आज भी जारी रहने का अनुमान है। इससे मुंगेर के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे। बादलों की मौजूदगी के बीच हल्की पूर्वी एवं उत्तरी- पूर्वी हवा के साथ दिनभर रुक-रुककर हल्की बूंदाबांदी अथवा वर्षा होती रही, जिसके कारण नमी और ठंड का असर बढ़ गया और मुंगेर का मौसम पूरी तरह से खुशनुमा हो गया। दिनभर में लगभग 3 मिमी वर्षा हुई। लोग दिनभर हवा में हल्की ठंड से सिहरते रहे। पूर्वी एवं उत्तरी-पूर्वी हवाएं अधिकतम लगभग 12 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दिनभर चलती रहीं, जिसने तापमान में गिरावट लाने में अहम भूमिका निभाई। वायु गुणवत्ता सूचकांक केंद्र, मुंगेर के अनुसार, गुरुवार को यहां के अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस...