मुंगेर, अगस्त 18 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर के लिए ऐतिहासिक क्षण का आगमन हुआ है। जिले को पहली बार टेस्ट ट्यूब बेबी का तोहफा मिला है। समर्पण अंबिका आईवीएफ सेंटर, माधोपुर में 38 वर्षीय महिला ने सफल इलाज के बाद एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। इस उपलब्धि को और खास बना दिया जन्म की तिथि ने जन्माष्टमी जैसे पावन अवसर पर यह नवजीवन आने से पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। इस प्रसव को सफलतापूर्वक डॉ. कविता वर्णवाल ने अपने नर्सिंग होम समर्पण अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन के माध्यम से सम्पन्न कराया। मुंगेरवासियों के लिए गर्व का क्षण: यह उपलब्धि मुंगेर जिले के लिए चिकित्सा जगत में एक नई पहचान है। इंदिरा आईवीएफ के सहयोग से संचालित इस संस्थान ने साबित कर दिया है कि अब बांझपन जैसी समस्या से जूझ रही दंपती को उम्मीद की नयी किरण यहीं जिले में मिल ...