भागलपुर, सितम्बर 10 -- टेटियाबंबर । गंगटा थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात शराब तस्कर द्वारा शराब के खेप लाये जाने की गुप्त सूचना पाकर संग्रामपुर की ओर से आ रहे एक स्कॉर्पियो वाहन का पीछा करते हुए गंगटा के समीप वाहन को पकड़ने में सफल हुई। हालांकि वाहन पर सवार तस्कर वाहन एक घर पर खड़ी कर भाग निकले। पुलिस ने वाहन की जांच की तो वाहन में अंग्रेजी शराब लदा हुआ पाया। तत्पश्चात वाहन को थाना लाया गया एवं लदे शराब की गिनती की गई तो 375 एम एल की 825 बोतल शराब पाई गई। जानकारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...