भागलपुर, दिसम्बर 15 -- संग्रामपुर एक संवाददाता। रविवार की देर रात मद्य निषेध विभाग बिहार, पटना से मिली गुप्त सूचना के आधार पर संग्रामपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक हाइवा ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कुल मात्रा 513 कार्टून बताई गई है, जिसकी कुल क्षमता 4617 लीटर है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार रात मध् निषेध विभाग, पटना से सूचना मिलने के बाद संग्रामपुर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम ने चिन्हित हाइवा ट्रक का पीछा किया और उसे शामपुर थाना क्षेत्र के वृंदावन (बहिरा गालिमपुर) के समीप खदेड़ कर पकड़ लिया। मौके पर चालक से पूछताछ की गई, जिसके बाद ट्रक को संग्रामपुर थाना लाया गया।थाना परिसर में8 ली गई तो उसमें 513 कार्टून "मैकडॉव...