भागलपुर, फरवरी 16 -- मुंगेर । नगर संवाददाता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक की परीक्षा आगामी कल 17 फरवरी से सोमवार से शुरू हो जायेगी। इसके लिये जिले में कुल 24 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जहां कुल 23,077 परीक्षार्थी शामिल होंगे । जिसके लिए शहर के बस स्टैंड पर परीक्षार्थियों की चहल-पहल शुरू हो चुकी है। परीक्षार्थी अपने जरूरतमंद सामानों के साथ मुंगेर पहुंचकर डेरा ढूंढते हुए परीक्षा केंद्रों की तलाश में लग चुके हैं। जिसके लिए शहर के बस स्टैंड में आम दिनों के मुताबिक रविवार को खासकर परीक्षार्थियों का ज्यादा चहल-पहल देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...