भागलपुर, मई 25 -- मुंगेर, निप्र। वट सावित्री व्रत के लिए पूजा सामग्री, श्रृंगार और अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी जोरों पर है। बाजारों में महिलाएं पूजा सामग्री, विशेष रूप से बांस से बने पंखे, डलिया और श्रृंगार का सामान खरीद रही हैं। वट सावित्री व्रत से पहले बाजारों में काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है। महिलाएं वट वृक्ष की पूजा के लिए आवश्यक सामग्री जैसे कि कलावा, कच्चा सूत, फल, फूल, मिठाई और अन्य चीजें खरीद रही हैं। वहीं महिलाएं 16 श्रृंगार के लिए लाल चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, काजल, आलता, मेहंदी और लाल रंग की साड़ी जैसी चीजें खरीद रही हैं। इसके अलावा डलिया, पंखे और अन्य पूजा संबंधी वस्तुओं की भी भारी मांग है। महिलाएं वट सावित्री व्रत को लेकर काफी उत्साहित हैं और पूजा की तैयारी में जुट गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...