भागलपुर, अक्टूबर 11 -- धरहरा । एक संवाददाता धरहरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को सीआरपीएफ बल के साथ संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान नन-बेलेवल वारंटी अमन कुमार, पिता रणवीर कुमार, निवासी उत्तर टोला धरहरा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि अमन कुमार के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की और उसे उसके घर से पकड़ लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...