भागलपुर, जून 14 -- तारापुर। निज संवाददाता बेलाडीह ग्राम पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय माधोडीह, गनैली में शनिवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) से निर्मित खेल मैदान का उद्घाटन पंचायत के मुखिया साजन कुमार सिंह ने किया। Rs.9,68,400 की लागत से तैयार इस खेल मैदान का उद्घाटन मुखिया ने योजना स्थल पर लगाए गए शिलापट्ट के दोनों किनारों पर बंधे लाल फीते को काटकर किया। उद्घाटन के साथ ही ग्रामीणों में हर्ष का माहौल देखा गया।इस अवसर पर मुखिया साजन कुमार सिंह ने कहा, "खेल न केवल शरीर को स्फूर्तिवान बनाता है, बल्कि यह मानसिक विकास में भी सहायक होता है। यह खेल मैदान हमारे स्कूली बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन सिद्ध होगा, जहां वे अनुशासन, परिश्रम और समर्पण के साथ अपना विकास कर सकेंगे।विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य निरं...