भागलपुर, जुलाई 31 -- मुंगेर। समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में गुरुवार को निखिल धनराज निपणिकर 171वें जिलाधिकारी के रूप में प्रभार ग्रहण किया। इसके पूर्व निवर्तमान जिलाधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी निखिल धनराज निपणिकर ने कहा कि जिले का विकास एवं आमजन के समस्याओं का त्वरित निष्पादन मेरी पहली प्राथमिकता होगी। निचले तबके के लोगों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाना मुख्य उद्देश्य होगा, ताकि जिले की जनता राज्य सरकार के योजनाओं के लाभ को प्राप्त कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...