भागलपुर, नवम्बर 17 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सोमवार को नंदलालपुर स्थित एलआईसी कार्यालय के अभिकर्ता संघ कर्मियों के अभद्र व्यवहार से नाराज हो अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। धरना पर बैठे एलआईसी एजेंट कर्मचारी पवन कुमार प्रांजल तथा दिनेश कुमार को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे। संघ के शाखा सचिव विकास कुमार ने कहा किएलआईसी के कर्मचारी संजय कुमार तथा पवन कुमार प्रांजल ने एजेंट के साथ धक्का मुक्के की और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है। यही नहीं यह दोनों कर्मचारी अक्सर अभिकर्ताओं के साथ गलत व्यवहार करते हैं जिसे अब संघ बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक इन दोनों कर्मियों को बर्खास्त नहीं कर दिया जाता हैतब तक हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जारी रखेंगे। धरना में किशोर कुमार ,सुनील कुमार सिंह , अफरोज आलम सहित काफी संख्या में एलआईस...