भागलपुर, मई 20 -- टेटिया बंबर, एक संवाददाता। प्रखंड के नोनाजी पंचायत अंतर्गत बाबा उंचेश्वरनाथ मंदिर देवघरा स्थित शिवगंगा से मंगलवार की सबह एक युवक का शव बरामद किया गया। जानकारी हो कि सोमवार की सुबह शिवगंगा में स्नान करने के क्रम में युवक गहरे पानी में जा डूब गया था जिसके उपरांत परिजन समेत टेटिया बंबर पुलिस द्वारा गोताखोर व जाल आदि का सहारा ले काफी तलाश की गई लेकिन सोमवार शाम तक शव को शिवगंगा में नहीं खोजा जा सका था। लेकिन मंगलवार की सुबह शव शिवगंगा तैरता दिखा। जिसके उपरांत सूचना पाकर टेटिया बंबर पुलिस मौके पर पहुंच शव को बाहर निकाल टेटिया थाना लाई तत्पश्चात पोस्टमार्टम हेतु मुंगेर भेज दिया। इधर शव निकाले जाने की खबर पाकर परिजन भी वहां पहुंचे एवं शव को देख चीत्कार करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...