भागलपुर, सितम्बर 11 -- बरियारपुर। गुरुवार को ऋषि कुंड हॉल्ट तथा बरियारपुर रेलवे स्टेशन के बीच डाउन रेलवे ट्रैक एक अज्ञात 30 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। जीआरपी पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया है। बताया जाता है कि डाउन साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। यह घटना पोल संख्या 348/24 के समीप हुआ है। घटना के बाद बरियारपुर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक युवक का पहचान नहीं हो पाया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...