भागलपुर, अगस्त 29 -- हेमजापुर। धरहरा प्रखंड के शिवकुंड, हेमजापुर एवं बाहाचौकी पंचायतों में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से लोगों की चिंता एक बार फिर गहरा गई है। ग्रामीणों को आशंका है कि यदि जलस्तर में वृद्धि जारी रही तो पिछली बार जैसी बाढ़ की स्थिति दोबारा देखने को मिलेगी। सबसे अधिक संकट गंगा किनारे और गांव के निचले हिस्सों में रहने वाले लोगों पर मंडरा रहा है। कुर्मी टोला सहित कई टोला में घरों के करीब पानी पहुंच गया है अगर गंगा के जलस्तर में इसी तरह वृद्धि जारी रही तो यहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...