भागलपुर, अगस्त 18 -- तारापुर। तारापुर थानाक्षेत्र के बिहमा विषहरी मंदिर के पास मेला के दौरान भीड़ ने एक कार से शराब लूट ली। घटना रात करीब 10.30 की है। कार से एक व्यकित को ठोकर लगने पर भीड़ ने कार को घेर लिया एवं कार की खिड़की का शीशा तोड़ दिया। कार की पिछली सीट पर शराब की कार्टन पर नजर पड़ते ही लूट शुरू हो गयी। इस दौरान कार पर सवार शराब माफिया भाग निकला। पुलिस ने 3.75 एमएल के विभन्नि ब्रांडों के 110 बोतल 43.5 लीटर विदेशी शराब के साथ कार को जब्त किया है। पुलिस कार मालिक का पता कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...