भागलपुर, फरवरी 22 -- मुंगेर । नगर संवाददाताभागलपुर - मुंगेर एनएच 80 पर आज भी जाम का महासंग्राम देखने को मिला, सड़क पर इस समय मरम्मती एवं चौड़ीकरण कार्य चलने के कारण मस्जिद मोड़ से तेलीया तालाब मोड़ तक वनवे रुट बने रहने के कारण निरंतर जाम और हल्की वाली के कारण कीचड़ बन जाने के कारण राहगीर जाम से उब चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...