भागलपुर, अगस्त 25 -- मुंगेर। मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकल गई। रैली को विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. घनश्याम राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के द्वारा प्रायोजित यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। मौके पर एनएसएस के विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मुनींद्र कुमार सिंह तथा बिहार सोसाइटी एड्स कंट्रोल विभाग के असीम कुमार सहित बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे। रैली का उद्देश्य एड्स के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और समाज को इस बीमारी से बचाव हेतु प्रेरित करना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...