भागलपुर, जुलाई 6 -- तारापुर | निज संवाददाता। सोमवार को मनाये जा रहे मुहर्रम को लेकर तारापुर प्रशासन ने शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। सम्पूर्ण अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की सतत निगरानी के साथ फ्लैग मार्च जारी है। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में अधिकारियों की सक्रिय उपस्थिति देखी जा रही है, ताकि किसी प्रकार की अफवाह या अशांति की संभावना को समय रहते रोका जा सके।मुहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा निकाले जाने वाले ताजिया जुलूस को लेकर प्रशासन विशेष रूप से सजग है। इमामबाड़ों की साफ-सफाई का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, वहीं स्थानीय युवाओं एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ संवाद कर प्रशासनिक पदाधिकारी ताजिया जुलूस को निर्धारित समय और मार्ग से निकालने की अपील कर रहे हैं।तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी ...