भागलपुर, मई 22 -- टेटिया बंबर। थाना क्षेत्र अंतर्गत फरसा- राजाडीह सड़क के बीच बहियार से गुरुवार की दोपहर एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक की पहचान टेटिया पंचायत के कठनी निवासी 18 वर्षीय अमन कुमार पिता रामप्रवेश यादव के रूप में की गई है। बताया जाता है कि युवक ट्रैक्टर चलाता था। इसकी मृत्यु कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद ट्रैक्टर से ही दुर्घटनाग्रस्त हो इसकी मृत्यु हुई है और घटना के बाद ट्रैक्टर मलिक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया है। घटना की सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पहुंच चुकी है वहीं टेटिया थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...