अररिया, नवम्बर 18 -- मुंगेर, (निप्र) मंगलवार को सदर प्रखंड परिसर में नशा मुक्ति दिवस पर अधिकारियों , कर्मियों एवं आम लोगों को न शां से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। बीडीओ विश्वजीत कुमार तिवारी ने अधिकारियों व कर्मियों से कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में हम लोगों को एकजुट होकर काम करना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने नशा मुक्त रहने का संकल्प लिया। मौके पर काफी संख्या में अधिकारी कर्मी व आमजन उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...