भागलपुर, जून 12 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार की देर रात हवेली खड़गपुर पुलिस ने नगर के गांधी पुल के समीप स्थित एक घर से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 24 बोतल विदेशी शराब बरामद किया साथ ही एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार हवेली खड़गपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर क्षेत्र के गांधी पुल के समीप अर्जुन साह का पुत्र दीपक साह अवैध तरीके से शराब बेच रहा है और उसके घर पर भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है। सूचना के आधार पर दीपक साह के गांधी पुल के समीप घर पर हवेली खड़गपुर पुलिस ने छापेमारी की। जिसमें 750 एमएल का 12-12 बोतल, कुल मिलकर 24 बोतल शराब बरामद किया गया। मामले में शराब का धंधेबाज दीपक साह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस गिरफ्त में आया शराब का धंधेबाज दीपक साह काफी शातिर तरीके से शराब बेचता था। ज...