जौनपुर, जनवरी 22 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा के विधायक पंकज पटेल की सगाई बुधवार को राजधानी लखनऊ के होटल ताज में हुई। कार्यक्रम में विधायक पंकज पटेल के परिवारजन, करीबी रिश्तेदारों के साथ-साथ कई गणमान्य अतिथि जौनपुर से भी शामिल होने के लिए पहुंचे। कार्यक्रम शामिल सपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, शिवपाल यादव समेत सपा के वरिष्ठ नेता और विधायक गण ने आशीर्वाद दिया। विधायक की सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि उनकी शादी जालौन जिले में हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...