जौनपुर, जुलाई 9 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगरवासियों को शुद्ध और शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका परिषद ने जंघई रोड पर बैंक आफ बड़ौदा से थोड़ी दूर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के निकट आरओ लगवाया गया था। पूर्व चेयरमैन शिव गोविंद साहू की तरफ से इसे स्थापित कराया गया था, लेकिन अब वह गायब हा गया है। नगर पालिका परिषद की ओर से नागा बाबा कुटी रोड पर दूसरी नई आरओ मशीन लगाकर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। मुंगराबादशाहपुर के अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि लोगों को शुद्ध और शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जंघई रोड पर नागा बाबा कुटी के पास नया आरओ सिस्टम लगाया गया है। पुराने आरओ मशीन के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा हुआ है तो इसकी जांच कराई जाएगी तथा दोषी प...