मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। अहियापुर थाना के जीरोमाइल गोलंबर के पास बस से उतरी शिवहर की कुनिया देवी के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की जितिया छीन ली है। उन्होंने इस मामले में अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पांच दिसंबर को हुई इस घटना में बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस ने गुरुवार को गोलंबर पर लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला। इसमें बाइक सवार दोनों बदमाश दिखे हैं, जिसकी पहचान के प्रयास में पुलिस जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...