बदायूं, नवम्बर 18 -- बदायूं। क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह ने सोमवार को गांव मौसमपुर मझारा में नए बिजलीघर का लोकार्पण किया। करीब 11 करोड़ रुपये की लागत से यह बिजलीघर बनकर तैयार हुआ है। बिजलीघर बनने से क्षेत्र के लोगों को बार-बार बिजली कटौती की समस्या से निजात मिलेगी। विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा यह बिजलीघर क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे न केवल बिजली की समस्या दूर होगी,बल्कि क्षेत्र के विकास में यह बिजलीघर मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में बिजली कटौती आदि समस्याएं बनी हुई थी। बिजलीघर बनने से बिजली कटौती की समस्या समाप्त हो जाएगी। कहा, वह क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। आगे भी क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। बताते चलें कि विद्युत वितरण खंड बिल्सी के गां...