अमरोहा, जुलाई 7 -- वासुदेव तीर्थ पर स्थित मीरा की जात पर पहुंची युवती के गले से सोने की चेन गायब हो गई। भीड़ का फायदा उठाकर उचक्के ने चेन पर हाथ साफ कर दिया। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शहर के मोहल्ला पुष्कर नगर निवासी यशपाल सिंह सैनी की बेटी योगिता सैनी की शादी बिलारी में हुई है। बीती दो जून को वह मीरा की जात लगाने के लिए वासुदेव तीर्थ मंदिर पर आई थी। योगिता सैनी ने डेढ़ तोला सोने की चेन पहन रखी थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह मीरा और काली के मंदिर पर पहुंची, तभी भीड़ में शामिल किसी उचक्के में गले से चेन चोरी कर ली। पीड़िता ने तुंरत ही वासुदेव चौकी पहुंचकर शिकायत की तो वहां मौजूद मिले पुलिसकर्मियों ने कहा कि यहां चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। ये सुनकर पीड़िता योगिता सैनी घर वापस चली गईं। बाद में शहर कोतवाली पहुंचकर मामले में तह...