प्रयागराज, जुलाई 4 -- कल्याणी देवी उपखंड के मीरापुर इलाके में शुक्रवार दोपहर पांच-छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोग परेशान हुए। लेकिन अब समस्या का स्थायी समाधान होने का दावा किया गया है। बिजली विभाग ने मिंटो रोड के अलावा अब करेली से आ रही पावर सप्लाई को कनेक्ट कर दिया। अब कहीं एक फेज में समस्या हुई तो दूसरे फेज से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। एसडीओ कल्याणी देवी आरके पाल ने बताया कि 33केवी में तकनीकी समस्या आने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी। कटौती से स्थानीय लोग काफी परेशान हुए। मीरापुर निवासी अमित गुप्ता ने बताया कि बिजली विभाग ने बिना पहले सूचना दिए ही पांच घंटे बिजली काट दी। इस दौरान इनवर्टर भी बंद हो गया था। उमस भरी गर्मी में परेशान होना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...