मऊ, नवम्बर 12 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र अंतर्गत दरगाह स्थित महान संत सैयद मीरा शाह बाबा का सालाना उर्स 12 नवंबर को मनाया जाएगा। उर्स को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। मजार परिसर की साफ-सफाई एवं रंगाई पुताई काम पूरा हो चुका है। मंगलवार को मजार को सजाने संवारने का काम दिन भर चलता रहा। मजार के वर्तमान सज्जादा नशीन(मठाधीश) सैयद कमाल अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्स की शुरुआत सुबह कुरआन पाक की तिलावत के साथ होगी। शाम तीन बजे से गांव स्थित जामा मस्जिद से चादर पोशी का जुलूस निकलेगा। नातिया कौव्वाली के साथ जुलूस बाबा के मजार पर पहुंचेगा। जहां मगरिब की नमाज से ठीक पहले चादरपोशी की रस्म अदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि रात में नातिया कौवाली के मुकाबला का भी प्रोग्राम रखा गया है। उन्होंने बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोग...