बरेली, जनवरी 1 -- मीरगंज। मीरगंज विधान सभा क्षेत्र में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों को निर्धारण किया है। जिससे विधानसभा क्षेत्र में मतदेय स्थल 385 से बढ़कर 444 हो गए हैं। प्रशासन ने नए बढ़े मतदेय स्थलों पर 59 बीएलओ की तैनाती कर दी है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बुधवार को बीएलओ को प्रशिक्षण दिया। एसडीएम ने कीा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में गणना प्रपत्रों की फीडिंग बीएलओ एप के माध्यम से पूर्ण कर ली गई है। मतदाता सूची का ड्राफ्ट छह जनवरी को होगा। छह जनवरी से ऐसे मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे, जिनके स्वयं या उनके माता पिता के नाम 2003 की मतदाता सूची का विवरण उपलब्ध नहीं कराया है। छह जनवरी से ही दावे व आपत्तियां प्राप्त की जायेंगे। बीएलओ दावे और आपत्तियों की जांच कर निस्तारण बीएलओ एप के माध्यम से फीड़िंग की जायेगी।...