बरेली, दिसम्बर 29 -- मीरगंज। खमरिया आजमपुर गांव के जंगल में पशु चारा रहे ग्रामीणों पर सियार ने हमला कर दिया। हमले में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सियार को खदेड़ा। सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को सीएचसी ले गए। जहां से दो लोगों को जिला अस्पतान रेफर कर दिया गया। मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव खमरिया आजपमपुर में रहने वाली ओमवती रविवार दोपहर गांव के पास बकरियां चरा रही थीं। करीब 4:30 बजे मिढ़ई लाल के खेत से निकले सियार ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके चेहरे पर गंभीर घाव हो गए। ओमवती को बचाने पहुंचे जेठ मोहन लाल भी सियार के हमले में घायल हो गए। चीखपुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने लाठियां फटकार कर सियार को भगाया। परिजन घायलों को सीएचसी ले गए। ज...