पूर्णिया, नवम्बर 20 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना क्षेत्र में परिवहन विभाग की टीम पर हमला किये जाने का मामला सामने आया है। जिला परिवहन कार्यालय पूर्णिया में प्रवर्तन अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत संदीप कुमार ने मीरगंज थाना में आवेदन देकर बताया कि मंगलवार को वे अपने ड्राइवर मनीष यादव को साथ लेकर सरकारी गमन कार्य हेतु मीरगंज आए थे। जांच के दौरान पिकअप वाहन संख्या बीआर-11 जीई-7339, जिसका स्वामी मोहम्मद छोटे निवासी वार्ड संख्या 6 मीरगंज को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक तेज रफ्तार में वाहन भगाने लगा। इसके बाद पिकअप चालक अपने गाँव इमलीटोल के कई ग्रामीणों को बुलाकर मौके पर पहुँचा। ग्रामीणों एवं चालक ने मिलकर प्रवर्तन टीम की गाड़ी पर डंडे से हमला किया तथा ड्राइवर मनीष यादव की पिटाई की। संदीप कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि जांच कार्य म...