बरेली, अक्टूबर 5 -- मीरगंज। नगरिया सादात रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार रात में ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हादसा मौर्यनगर क्रासिंग के पास शुक्रवार रात करीब 11:17 बजे हुआ। एक महिला पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस की चपेट में आकर कट गई। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और महिला का क्षतविक्षत शव ट्रेक से हटवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव ट्रेक में पड़ा होने की वजह से अकाल तख्त एक्सप्रेस को रोकना पड़ा। करीब 12:25 बजे ट्रैक साफ होने पर ट्रेन को रवाना किया गया। नगरिया सादात स्टेशन मास्टर सोनिया रानी ने बताया कि हादसे की जानकारी तुरंत कंट्रोल को दी थी। महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। घटना की सूचना जीआरपी और स्थानीय पुलिस को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...