मधेपुरा, जून 21 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। मीरगंज चौक पर एसएच 91 में वर्षों से बने गड्ढे की शुक्रवार को मरम्मत की गयी। मालूम हो कि शुक्रवार को हिंदुस्तान में मीरगंज चौक पर बना गड्ढा जानलेवा खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम ने संज्ञान लिया। डीएम ने संबंधित विभाग को कार्रवाई का निर्देश दिया। विभाग ने शुक्रवार को ही मीरगंज चौक पर सड़क में बने गड्ढे की मरम्मत करायी। मुख्य सड़क में बने गड्ढे की मरम्मत से स्थानीय लोग और आम राहगीरों को काफी राहत मिली है। गौरतलब हो कि मीरगंज-जदिया मुख्य मार्ग में एसएच 91 पर मीरगंज चौक पर उत्तरी भाग में बना गड्ढा खतरनाक साबित हो रहा था। गड्ढे में वाहनों के अचानक चले जाने से कल पुर्जे टूट जा रहे थे। हल्की बारिश होने पर भी ढ़ाई से तीन फीट तक पानी जमा हो जाता था। ऐसे में वाहन चालकों को गड्ढे की गहराई पता नहीं चल पाता था औ...