बरेली, मार्च 3 -- तहसील के 15 अधिवक्ता ओथ कमिश्नर (शपथ आयुक्त) बने हैं। समिति शपथ आयुक्त प्रतिवर्ष तहसीलों में वकालत करने वाले वकीलों को ओम कमिश्नर नियुक्त करती है। मीरगंज के 15 वकीलों ने ओथ कमिश्नर को आवेदन किए थे। समिति शपथ आयुक्त की संस्तुति पर जिला जज ने गत 27 फरवरी को अधिवक्ता किशन लाल, हरीश कुमार, भूपेंद्र प्रताप सिंह, भगवान सिंह, अशोक कुमार, नसीमुल हसन, जगदीश चंद्र, योग्यदेव, राम किशोर, मिर्जा सैफुल्ला बेग, महेंद्र पाल, रमेश चंद्र, राजवीर, यशपाल सिंह एवं वीरेंद्र कुमार को ओथ कमिश्नर नियुक्त किया है। जिला जज ने भगवान सिंह को मीरगंज तहसील का पूल इंजार्च नियुक्त किया है। समिति शपथ आयुक्त में सिविल जज प्रत्यूष कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजुला मिश्रा एवं सिविल जज सौरभ कुमार वर्मा शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...