रांची, जुलाई 19 -- रांची, संवाददाता। क्षत्रिय दांगी सांस्कृतिक विकास महिला समिति की ओर से शनिवार को लालपुर के एक होटल में सावन मिलन समारोह हुआ। कार्यक्रम में सभी महिलाएं सावन थीम पर हरे रंग की साड़ियों में शामिल हुईं। विभिन्न खेल और गतिविधियों में उत्सह के साथ शामिल हुईं। मीनू प्रसाद दांगी ने मिस सावन क्वीन का खिताब जीता। कार्यक्रम में मीनू, नीता दांगी, अनुपमा सिंह, संगीता, राखी, कंचन, आभा सुधांशु, रीना सिंह, अर्चना मीनू, रिचा, प्रियंका, भवानीया, कीर्ति व अन्य उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...