गंगापार, नवम्बर 26 -- बुधवार को क्षेत्र के पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट बीकर में खंड शिक्षा अधिकारी जसरा अखिलेश वर्मा के निर्देशन में मीना मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन ग्राम प्रधान बीकर के प्रतिनिधि पूर्व प्रधान बीकर गुलाब सिंह पटेल ने किया इस अवसर पर बच्चों ने पोस्टर, बैनर, नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद विवाद प्रतियोगिता, आत्मरक्षा प्रशिक्षण नाटक, बाल विवाह नाटक, कालू मदारी का डांस और चिड़िया रानी आदि लघु नाटिकाएं प्रस्तुत किया। प्रतिभागी बच्चों को वरिष्ठ शिक्षक होरीलाल दिवाकर ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामचंद्र पटेल, प्रधानाध्यापिका रेखा देवी, खेल एवं शारीरिक प्रशिक्षिका सुनीला भारती आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...